बिहार के रोहतास में ट्रेन से कटकर शख्स की मौत, क्षत-विक्षत अवस्था में मिली लाश
Tuesday, May 13, 2025-04:11 PM (IST)

Sasaram Crime News: बिहार में रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मदैनी गुमटी के पास ट्रेन की चपेट में आने से आज एक अधेड़ की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि एक अधेड़ व्यक्ति का शव रेलवे पटरी पर क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। बताया जा रहा है कि किसी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर रेल पुलिस और मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को सासाराम सदर अस्पताल पोस्टमाटर्म के लिए भेजा गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान रामअधीन पासवान (50) के रूप में हुई है। वह अगरेर थाना क्षेत्र के गरुडा गांव का रहने वाला था। वह पेशे से राजमिस्त्री था।