रोहतास में पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा ने दी जान, हॉस्टल में मचा हड़कंप

Friday, May 09, 2025-02:40 PM (IST)

Bihar News: बिहार में रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं इस घटना से हॉस्टल में हड़कंप मच गया।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि छात्रा ने गुरूवार की रात अपने ही हॉस्टल के कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। 

सूत्रों ने बताया कि आत्महत्या के दौरान छात्रा किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। पिछले महीने हॉस्टल में साफसुथरा भोजन नहीं दिए जाने को लेकर भी छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य से शिकायत की थी। इन तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमाटर्म के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने सालवी का मोबाइल भी जप्त कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static