बिहार के इस जिले में HIV संक्रमण की बाढ़, 7400 पॉजिटिव... 400 बच्चे भी मिले संक्रमित, मचा हड़कंप
Wednesday, Dec 10, 2025-09:46 AM (IST)
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां HIV / AIDS के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे राज्य में चिंता का माहौल है। रिपोर्ट के अनुसार जिले में करीब 7400 HIV पॉजिटिव मरीज हैं। सबसे ज्यादा तो चौंकाने और चिंता की बात यह है कि इन मरीजों में 400 से अधिक बच्चे भी शामिल हैं, उन्हें यह संक्रमण उनके माता–पिता के कारण हुआ है।
राज्य में मचा हड़कंप
वहीं इस रिपोर्ट ने पूरे बिहार में हड़कंप मचा दिया। एड्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं बिहार जैसे राज्य में एड्स के संक्रमण लोगों में मिलने से चिंता बढ़ती जा रही है। बता दें कि बिहार में हर साल एड्स संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
एचआईवी संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण:-
.बुखार होना
.थकान होना
.सिरदर्द होना
.मांसपेशियों में दर्द होना
.गले में खराश होना
HIV कैसे फैलता
एचआईवी मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति से फैलता है, जैसे कि:
.असुरक्षित यौन संबंध
.दूषित सुइयों के प्रभाव से
.संक्रमित रक्त
.गर्भावस्था, प्रसव या स्तनपान के दौरान
HIV से बचाव के उपाय
HIV के मामलों की बढ़ोतरी को रोकने के लिए जागरूकता और शिक्षा फैलाने की आवश्यकता है। लोगों को असुरक्षित यौन संबंधों से बचने, सुइयों का सुरक्षित उपयोग करने और नियमित HIV परीक्षण कराने के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। साथ ही, HIV सेल्फ-टेस्टिंग के द्वारा लोग गोपनीय रूप से अपनी जांच कर सकते हैं।

