घोर लापरवाही! खांसी के मरीज को डाक्टर ने लगाई एंटी रेबीज वैक्सीन, मचा हड़कंप; जानें पूरा मामला
Wednesday, Dec 03, 2025-03:41 PM (IST)
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे स्वास्थ्य कर्मियों की घोर लापरवाही देखने को मिली है। दरअसल यहां एक मरीज को खांसी और सीने का दर्द होने पर एंटी रेबीज वैक्सीन लगा दी। अब ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
पर्ची में अगली खुराक की तारीख भी अंकित
मिली जानकारी के अनुसार, मामला प्रखंड मुख्यालय के पूर्वी संग्रामपुर पंचायत के दलित बस्ती के रामकिशुन राम का बताया गया हैं। रामकिशुन राम खांसी और सीने का दर्द से पीड़ित थे। वह मोतिहारी जिले के संग्रामपुर सीएचसी में इलाज करवाने गए जहां उनको एंटी रेबीज वैक्सीन लगा दी। वैक्सीन की अगली डोज की तारीख भी पर्च पर लिख दी। खांसी और सीने का दर्द को आराम न मिलने पर दोबारा सीएचसी गए। वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी ने देखा तो कहा कि आपको कुत्ता काटने पर लगाए जाने वाली वैक्सीन लगा दी। जिसे सुनकर मरीज हक्का बक्का रह गया।
वहीं इस पर्ची पर डॉक्टर के स्थान पर पीएचसी प्रभारी 'डॉ. पंकज कुमार' का नाम अंकित है। जब इस बाबत प्रभारी डॉ. पंकज कुमार से पूछा गया, तो उनके खिलाफ किसी ने साजिश रची। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। यह किसी अस्पताल कर्मी की शरारत हो सकती है। जांच कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

