पटना में दर्दनाक हादसा, गेट के नीचे दबकर आंध्र प्रदेश के इंजीनियर की मौत; मचा हड़कंप

Thursday, Nov 27, 2025-10:47 AM (IST)

Bihar News: पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रेनबो ग्राउंड इलाके में बुधवार को एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें आंध्र प्रदेश के एक इंजीनियर की मौत हो गई। एक अधिकारी के मुताबिक, रेनबो ग्राउंड के पीछे बना मेन गेट अचानक गिर गया, जिससे इंजीनियर मलबे के नीचे दब गया। उसे गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) ले जाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गेट के नीचे दबकर इंजीनियर की मौत

बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी के डायरेक्टर जनरल और CEO रवींद्रन शंकरन के मुताबिक, ड्यूटी पर मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड ने सुबह करीब 6:15 बजे अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर, ऑफिसर-इन-चार्ज मौके पर पहुंचे और देखा कि हेड गेट का पिछला हिस्सा एक आदमी पर गिर गया था, जिससे वह बेहोश हो गया था। स्थानीय पुलिस और मेडिकल टीमों को तुरंत बुलाया गया। घायल को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की।

जांच में जुटी पुलिस

अधिकारियों ने मरने वाले की पहचान मूर्ति के तौर पर की है, जो आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और रेनबो ग्राउंड में चल रहे कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के साइट सुपरवाइज़र थे। कंस्ट्रक्शन का काम बिहार स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (BSBCCL) कर रहा था और मेसर्स राहुल ट्रेडिंग इसे पूरा कर रही थी। मूर्ति साइट की एक्टिविटीज की देखरेख के लिए ज़िम्मेदार थे। अधिकारियों ने कहा कि हादसे की सही वजह अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस और टेक्निकल टीमें डिटेल में जांच कर रही हैं। मृतक के परिवार को इन्फॉर्म कर दिया गया है और उनके जल्द ही पटना आने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static