डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटना पॉलिटेक्निक कॉलेज का प्रोफेसर, निगरानी टीम ने रंगे हाथ दबोचा

Sunday, Dec 07, 2025-10:09 AM (IST)

Patna News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शनिवार को पटना पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रावास (Patna Polytechnic College Hostel) के सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर मिथिलेश कुमार को एक लाख पचास हजार रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। 

ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि कैमूर जिले के ओरा थाना क्षेत्र के दुबोली गांव निवासी और परिवादी संदीप कुमार दुबे ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि मिथिलेश कुमार के द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज, गुलजारबाग, पटना के मेस बिल का भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। 

प्रथम द्दष्टया आरोप सही पाए जाने के बात कांड अंकित कर ब्यूरो की पुलिस उपाधीक्षक और अनुसंधानकर्त्ता रीता सिन्हा के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। सूत्रों ने बताया कि धावादल द्वारा का करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त मिथिलेश कुमार को एक लाख पचास हजार रूपए रिश्वत लेते हुए उनके कॉलेज स्थित कक्ष से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसे पटना निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static