बिहार के अररिया में व्यापारी के बेटे की गोली मारकर हत्या! शाम को दोस्त के साथ निकला था, सुबह खून से लथपथ मिली लाश
Wednesday, Apr 30, 2025-05:07 PM (IST)

Araria Crime News: बिहार के अररिया जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 20 साल के युवक की खून से लथपथ लाश मिली। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
शाम को अपने दोस्त के साथ निकला था, सुबह मिली लाश
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के अंचरा-नरपतगंज मुख्य मार्ग पर फुलकाहा के पास का है। घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान नवाबगंज पंचायत के फुलकाहा निवासी दीपू कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। मृतक के पिता पेशे से कपड़ा व्यवसायी हैं। बताया जा रहा है कि दीपू मंगलवार शाम को अपने एक दोस्त के साथ निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बुधवार सुबह कुछ लोग वॉक कर रहे थे तभी उनकी नजर सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े शव पर पड़ी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जांच में पता चला कि अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा है। परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी जान-पहचान वाले ने युवक की हत्या करवाई है।