भीषण सड़क हादसे में उजड़ गया पूरा परिवार, पति-पति और दो बच्चों की मौत, मची चीख-पुकार

Monday, May 12, 2025-06:12 PM (IST)

Rohtas Road Accident: बिहार में रोहतास जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां यात्री बस के टक्कर से बाइक सवार दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के काराकाट थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि जिले के इटवां गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस ने एक मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में रोहतास जिले के बड़हरी थाना क्षेत्र के लडुई निवासी रमेश साह (36 वर्ष), उनकी पत्नी तेतरी देवी उर्फ कंचन देवी (32 वर्ष), उनकी आठ वर्षीय पुत्री आराधना कुमारी एवं छह वर्षीय पुत्र आर्यन शामिल हैं। 

पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल आ रहे थे रमेश
बताया जाता है कि रमेश साह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ बाइक से अपने ससुराल करूप आ रहे थे। इस बीच डेहरी से बिक्रमगंज की ओर जा रही अनियंत्रित यात्री बस ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकला। इस घटना में पति, पत्नी व बच्ची आराधना की मौत मौके पर हो गई। जबकि आर्यन की सांसें चल रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन- फानन में घायल आर्यन को बेहतर इलाज के लिए बिक्रमगंज के निजी क्लिनिक ले गई। जबकि पति पत्नी एवं बच्ची को सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस बीच इलाज के दौरान आर्यन ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, घटना से उग्र ग्रामीण सड़क पर उतर आए और करूप बाजार पर शवों को रख राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर रखा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static