छपरा में बड़ा हादसा, सरयू नदी में नहाने गई किशोरी की डूबकर मौत...परिजनों में मची चीख-पुकार
Friday, May 09, 2025-06:45 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में सरयू नदी में स्नान के दौरान एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गैरतपुर गांव की छह किशोरी सरयू नदी में स्नान करने गयी थी। जहां गहरे पानी में जाकर सभी किशोरी डूबने लगी। जिसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने पांच किशोरी को नदी के पानी से बाहर निकाल लिया। हादसे में गैरतपुर गांव निवासी लालबाबू महतो की पुत्री रिशु कुमारी (15) की मौत नदी में डूबकर हो गई है।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय तैराकों की मदद से शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।