बिहार के छपरा में 2 सगी बहनों की मौत से हड़कंप, कटहल का फल खाने के बाद बिगड़ी तबीयत...दोनों की गई जान
Sunday, Jul 06, 2025-03:02 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में कटहल का फल खाने से दो सगी बहनों की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि रामधनाव गांव निवासी राकेश महतो की पुत्री मुस्कान कुमारी (10) एवं निशु कुमारी(07) ने कटहल का फल खाया गया था। इसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। मामले की जानकारी मिलने पर परिजन दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।