बिहार के सीतामढ़ी में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या! सरेह में मिले शव; शराब की बोतल...ग्लास और नमकीन बरामद
Sunday, Aug 17, 2025-04:30 PM (IST)

Sitamarhi Crime News: बिहार में सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को दो युवकों का शव बरामद किया है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
दो युवकों का शव बरामद
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोइली धूम नगर गांव के सरेह से दो युवकों का शव बरामद किया गया है। मृतकों की पहचान दिलीप कुमार सिंह और राजेश पासवान के रूप में की गई है। घटना स्थल पर शराब और पानी की बोतल, डिस्पोजल ग्लास, नमकीन का पैकेट बरामद किया गया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूत्रों ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की गोली मारकर हत्या की गई है और गोली दोनों के चेहरे पर चलाई गई थी। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है।