बिहार के छपरा में 20 साल के युवक की गला रेतकर हत्या! नहर के समीप मिला शव...इलाके में मचा हड़कंप
Wednesday, Aug 06, 2025-11:23 AM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर शाम सेंदुआर उत्तर टोला स्थित नहर के उत्तरी बांध के समीप से एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान बनपुर लतीफ गांव निवासी शेख असरफ के पुत्र नेहाल उर्फ कल्लू (20) के रूप में की गयी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूत्रों ने बताया कि नेहाल की गला रेतकर हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।