मोबाइल नंबर नहीं मिला तो आग बबूला हुआ युवक, विधवा महिला की गोली मारकर कर दी हत्या; मची चीख-पुकार
Thursday, Jul 31, 2025-06:33 PM (IST)

Bhagalpur Crime News: बिहार में भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में आज एक युवक ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
मोबाइल नंबर लेने के बहाने महिला को परेशान करता था युवक
नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमारी ने गुरुवार को यहां बताया कि इस क्षेत्र के तिनटंगा गांव के बालू टोला में गुरुवार को युवक प्रकाश मंडल एक महिला से उसका मोबाइल नंबर मांगने उसके घर पर आया था। नंबर नहीं मिलने से गुस्साए प्रकाश मंडल ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मृत महिला विधवा थी और जीविका से ऋण लेकर घर में छोटी- सी दुकान चलाती थी। प्रकाश मोबाइल नंबर लेने के बहाने उसे परेशान करता था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंच गई है। आरोपी प्रकाश अपराधी प्रवृत्ति का था। इस मामले में आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी प्रकाश मंडल के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमाटर्म के लिए नवगछिया के अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।