बिहार में दंपति के साथ भयानक हादसा, पत्नी की दर्दनाक मौत, पति की हालत गंभीर; इलाके में मचा कोहराम
Saturday, Jul 26, 2025-12:27 PM (IST)

Road Accident: बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई तथा उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पत्नी को मायके से लेकर घर लौट रहा था पति
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जिले के मकेर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी शिव कुमार राय अपनी पत्नी अनिता देवी (30) को उसके मायके दिघरा गांव से मोटरसाइकिल से लेकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान परसा-बनकरेवां मुख्य पथ पर अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में अनिता देवी की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के बाद जाम समाप्त कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।