सारण में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार 2 दोस्तों को यूं खींच ले गई मौत, दोनों परिवारों में मचा कोहराम
Tuesday, Jul 22, 2025-04:59 PM (IST)

Road Accident: बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घर लौट रहे थे बाइक पर सवार दो युवक
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक घर लौट रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी दीपक कुमार मांझी (23) और दीपक कुमार साह (22) के रूप में हुई है।
सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मामले की छानबीन की जा रही है।