बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या....आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चली गोलियां, इलाके में दहशत

Wednesday, Jul 23, 2025-02:20 PM (IST)

Sarpanch Murder: बिहार में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जहां एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। 

सरपंच और पट्टीदार के बीच चल रहा था विवाद
दरअसल, घटना जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मटिऔर गांव निवासी और सरपंच सुनील राय एवं उनके पट्टीदार सुधीर राय के बीच आपसी विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद को लेकर सुधीर राय ने अपने समर्थकों के साथ सरपंच के बथान पर धावा बोल दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई। इस दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static