बिहार में कैदी की हत्या! पैरोल पर इलाज कराने आया था, अस्पताल में घूसे बदमाश और गोलियों से भून डाला

Thursday, Jul 17, 2025-12:20 PM (IST)

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर गुरुवार सुबह हथियारबंद अपराधियों ने एक बड़े निजी अस्पताल, पारस अस्पताल में घुसकर मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

अस्पताल में घुसे बदमाश और मार दी गोली
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान बक्सर के सोनबरसा ब्लॉक के चंदन मिश्रा (उम्र 25-30) के रूप में हुई है। वह हत्या के एक मामले में बेऊर जेल में बंद था। पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने बताया, ‘‘हत्या के एक मामले में दोषी ठहराया गया यह व्यक्ति बेऊर जेल में बंद था और पैरोल पर बाहर आने के बाद इलाज के लिए अस्पताल गया था।'' उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस को सूचना मिली कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पटना के एक निजी अस्पताल में कुछ हथियारबंद लोगों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। घटना उस समय हुई जब वह अस्पताल में इलाज के लिए आया था। वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था।''  बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह चार हथियारबंद अपराधी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 209 में घुसे और चंदन मिश्रा पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गोलियों की आवाज सुनकर अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मरीज, कर्मचारी और तीमारदार घबरा गए। अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत शास्त्री नगर पुलिस को सूचना दी।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, चंदन मिश्रा नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल से चली हुई गोलियों सहित कुछ सबूत बरामद किए हैं और आगे की जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम को बुलाया गया है।  वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static