बिहार में बीच बाजार 3 लोगों की निर्मम हत्या, दो स्कार्पियो और 20 से अधिक बाइक पर सवार होकर आए अपराधी और फिर...
Saturday, Jul 05, 2025-10:42 AM (IST)

Triple Murder in Bihar: बिहार के सीवान जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शुक्रवार को बीच बाजार में तीन युवकों को तलवार से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि आपसी वर्चस्व में तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।
इलाके में तनाव की स्थिति
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के भगवानपुरहाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम की है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दो स्कार्पियो और 20 से अधिक बाइक पर सवार अपराधियों ने मलमलिया चौक पर धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने तीन लोगों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
मृतकों की पहचान कौड़यिाटोली गांव निवासी रोहित कुमार, मुन्ना सिंह और कन्हैया सिंह के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी और पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।