पूर्व नक्सली की बेरहमी से हत्या! मछलियों को दाना डालने जा रहा था, बीच रास्ते में बदमाशों ने घेरा...पहले मारी गोली और फिर रेत दिया गला

Sunday, Jul 06, 2025-12:17 PM (IST)

Motihari Crime News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के दरपा थाना क्षेत्र में पूर्व नक्सली भून्ना मियां की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।  

मछलियों को दाना डालने जा रहा था पूर्व नक्सली  
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पिपरा हाई स्कूल के समीप भून्ना मियां (45) की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। मृतक के बड़े भाई पिपरा गांव के निवासी नूर आलम ने बताया कि सुबह भून्ना मियां तालाब में पाली गई मछलियों को दाना डालने जा रहा था। इस दौरान स्कूल के पास स्थित राजेंद्र पासवान के घर में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसे घेर लिया और फिर चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया। सूत्रों ने बताया कि दरपा थाना क्षेत्र के हरेंद्र सिंह की 85 बीघा जमीन पर सालों से नक्सलियों की नजर रही है।

पहले भी हुआ था हमला
बताया जाता है कि भून्ना मियां उस जमीन की देखरेख कर रहा था और पूर्व में भी इसी कारण उसके ऊपर हमला हुआ था। पिछले वर्ष 25 अक्टूबर को भी मोतिहारी से घर लौटते समय छौड़ादानो थाना क्षेत्र में बदमाशों ने उसे गोली मारी थी, जो उसकी पीठ में लगी थी। करीब एक महीने के इलाज के बाद उसकी जान बची थी, लेकिन इस बार शनिवार सुबह अपराधियों ने पहले गोली मारी और फिर गला रेत कर हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने पर जब परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक भून्ना मियां की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

रक्सौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व नक्सली भून्ना मियां के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static