बिहार में एक और व्यवसायी का मर्डर! दुकान में सो रहा था, तभी छत के रास्ते आए बदमाश...पहले दबाया गला और फिर चाकू से गोदा
Sunday, Jul 06, 2025-05:22 PM (IST)

Motihari Crime News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसायी की हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि सिरौना गांव निवासी और गल्ला व्यवसायी विश्वनाथ साह (55) शनिवार की रात खाना खाने के बाद चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप अपनी दुकान में सोने चला गया था। इस दौरान अपराधी छत के रास्ते दुकान में प्रवेश कर गए। अपराधियों ने व्यवसायी की गला दबाकर और चाकू मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।