बिहार के बेतिया में युवक की गला दबाकर हत्या! 3 दिन पहले हुआ था लापता...अब सड़क के किनारे मिला शव
Saturday, Jul 05, 2025-10:57 AM (IST)

Bettiah Crime News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बेतिया- मोतिहारी मुख्य पथ के समीप से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान पर्वतिया टोला निवासी रघुनाथ राम के पुत्र चुन्नीलाल राम के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को चुनिलाल अचानक लापता हो गया। इसके बाद परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। वही, शुक्रवार को चुनिलाल राम का शव बेतिया- मोतिहारी मुख्य पथ के समीप से बरामद किया गया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि चुन्नीलाल राम की गला दबाकर हत्या की गई है। मृतक अपने पीछे दो पुत्र तथा एक पुत्री को छोड़ गया है। मृतक के परिजनों ने बद्रीनाथ मास्टर पर जमीन विवाद को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।