संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, परिजन बोले- ससुराल वालों ने गला दबाकर मार डाला, फिर शव को घर में छोड़कर फरार...
Friday, Jul 04, 2025-11:15 AM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सामनचक बजहिया गांव निवासी जितेश साह की पत्नी रीमा देवी (28) के मायके वालों ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि रीमा देवी की हत्या उसके ससुराल वाले लोगों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर गला दबाकर कर दी है और शव को घर में छोड़कर फरार हो गए।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।