शादी के 7 घंटे पहले दूल्हे की हत्या! चाची ने भतीजे को घर बुलाया और फिर जहर देकर मार डाला; पिता बोले- रिश्ते के खिलाफ थी भाभी...
Thursday, Jul 03, 2025-04:09 PM (IST)

Samastipur Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले से दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर चाची ने अपने भतीजे को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि युवक की शादी होने वाली थी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
रिश्ते के खिलाफ थी भाभी- मृतक के पिता
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर वार्ड नंबर-3 का है। मृतक की पहचान मोहम्मद इलियास के बेटे अली हुसैन (18) के रूप में हुई है। मृतक युवक के पिता ने बताया कि मेरी भाभी यानी दूल्हे की बड़ी मां हसबुल खातून ने शादी के सात घंटे पहले उसे जहर देकर मार डाला और फिर फरार हो गई। बताया जा रहा है कि अली हुसैन अपनी चाची की बहन की बेटी से प्यार करता था। जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने दोनों का निकाह करवाने का निर्णय लिया और बुधवार को निकाह तय था, लेकिन चाची हसबुल खातून इस रिश्ते के खिलाफ थीं। आरोप है कि चाची ने ही साजिश के तहत युवक को अपने घर बुलाया और फिर कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर युवक को पिलाकर मार डाला। अली हुसैन का निकाह उसी दिन शाम 5 बजे होना था।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला हसबुल खातून अपने पति और बच्चों के साथ फरार हो गई। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।