दिनदहाड़े मर्डर से दहला पटना, भतीजे ने की चाचा की हत्या; घर में घुसकर गोलियों से भूना
Saturday, Jun 21, 2025-04:21 PM (IST)
Patna Crime News: बिहार के पटना से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। यहां एक भतीजे ने अपने चाचा की गोली मार हत्या कर दी। वहीं दिनदिहाड़े हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल का कायम कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड इलाके की है। मृतक की पहचान 60 वर्षीय सूरज यादव के रूप में हुई है, जो कि सचिवालय कर्मी रह चुके थे और कुछ समय पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए है। बताया जा रहा है कि भतीजा झुंझुनू यादव ने घर में घुसकर अपने चाचा पर फायरिंग कर दी। चाचा सूरज यादव को दो गोलियां मार मौके से फरार हो गया। वहीं सूरज यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस एफएसएल टीम की सहायता से साक्ष्य संकलन कर रही है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

