Sitamarhi Jansuraj Leader Murder: जन सुराज नेता को दिनदहाड़े सिर में गोली मारकर हत्या, 2 महीने में दूसरा टारगेट किलिंग
Sunday, Dec 07, 2025-07:58 PM (IST)
Sitamarhi Jansuraj Leader Murder: नई NDA सरकार और डिप्टी CM सम्राट चौधरी के गृह विभाग संभालने के बावजूद सीतामढ़ी में अपराधी बेखौफ हैं। 12 घंटे के अंदर जिले में गोलीबारी की दूसरी वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया। रविवार सुबह परसौनी थाना क्षेत्र के सरखौली पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने जन सुराज पार्टी के सक्रिय नेता व सेंटरिंग ठेकेदार कबीर आलम (37) को सिर में गोली मारकर मौके पर ही मौत दे दी।
दो महीने में जन सुराज के दूसरे नेता की हत्या
यह किसी को चौंकाने वाला संयोग नहीं – बल्कि खतरनाक पैटर्न है। 8 सितंबर 2025 को बेलसंड क्षेत्र के जन सुराज नेता रवि सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई थी। अब ठीक दो महीने बाद उसी इलाके में कबीर आलम को निशाना बनाया गया। दोनों नेता प्रशांत किशोर की पार्टी के मजबूत चेहरे थे।
कैसे हुई वारदात?
सुबह करीब 8:30 बजे कबीर आलम सुरसंड में बन रहे कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल का काम देखने जा रहे थे। सरखौली पुल के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोका, हाथापाई की। पीछे से सिर में गोली मारकर फरार हो गए। बदमाश पिस्टल लहराते हुए परसौनी की ओर भागे। मौके से पुलिस ने एक खाली खोखा और एक चप्पल बरामद की है, जो संभवतः हमलावरों में से किसी एक की है।
गुस्साए परिजनों ने किया घंटों सड़क जाम
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर परसौनी-बेलसंड मुख्य मार्ग जाम कर दिया। टायर जलाए गए, पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। लोग SP को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। DSP रविशंकर प्रसाद और CO मनीषा कुमारी ने पहुंचकर कार्रवाई का भरोसा देकर जाम हटवाया।
पुलिस ने झोंकी पूरी ताकत
पुलिस की डॉग स्क्वॉड और FSL टीम मौके पर पहुंची। आस-पास के सारे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बरामद चप्पल और खोखे को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। SP ने दावा किया – “24-48 घंटे में अपराधी पकड़े जाएंगे”
कबीर आलम जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष भी रह चुके थे और मानव अधिकार जन शिकायत समिति के जिला महासचिव थे। उनके पीछे 14 साल का बेटा वासिफ, 10 साल की बेटी राहमती और 5 साल का छोटा बेटा हमीद रोता बिलखता रह गया।

