Gopal Khemka Murder: बिहार के मशहूर बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, 6 साल पहले हुआ था बेटे का मर्डर

Saturday, Jul 05, 2025-09:13 AM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराध एक बार फिर चर्चा में है। गांधी मैदान थाना क्षेत्र के राम गुलाम चौक के पास शुक्रवार देर रात एक बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे मगध अस्पताल के मालिक और पटना के जाने-माने उद्योगपतियों में गिने जाते थे।

खबरों के मुताबिक, देर रात जब खेमका अपनी गाड़ी से उतरकर अपने घर की ओर बढ़ रहे थे, तभी बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई। गांधी मैदान थाने की टीम के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई।

घटनास्थल से मिला गोली का खोखा, एफएसएल टीम जांच में जुटी

पटना सेंट्रल की एसपी दीक्षा ने मीडिया को जानकारी दी कि, “रात करीब 11:40 बजे एक अपार्टमेंट के पास बिजनेसमैन को गोली लगने की सूचना मिली। मौके से एक गोली और एक खोखा बरामद हुआ है। क्षेत्र को सील कर एफएसएल टीम को बुलाया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।”

पुलिस के मुताबिक, शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि अपराधी बाइक से आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

पुलिस रिस्पॉन्स पर उठे सवाल, सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे

स्थानीय लोगों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि पुलिस घटनास्थल पर देर से पहुंची। हालांकि एसपी दीक्षा का कहना है कि, “सूचना मिलते ही पुलिस पहले अस्पताल पहुंची, और फिर मौके पर गई। प्रतिक्रिया में कोई देरी नहीं हुई।”

मामले को लेकर देर रात जन अधिकार पार्टी के नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

यह भी उल्लेखनीय है कि गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या भी वर्ष 2018 में वैशाली जिले में कर दी गई थी। अब एक बार फिर उनके परिवार को ऐसी ही भयावह त्रासदी का सामना करना पड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static