बिहार में एक और व्यवसायी का मर्डर! दुकान बंद कर रहे थे, तभी 2 बाइक से आए बदमाश और मार दी गोली
Saturday, Jul 12, 2025-11:17 AM (IST)

Murder in Patna: बिहार की राजधानी पटना से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बदमाशों ने शुक्रवार देर रात एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी आशोचक इलाके की है। मृतक की पहचान विक्रम कुमार झा के रूप में हुई है, जोकि त्रिशा मिनी मार्ट नामक किराना दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को विक्रम झा अपनी दुकान को बंद कर रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार होकर अपराधी आए और उन्हें गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। एसपी (पटना पूर्व) परिचय कुमार ने बताया, "पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और विक्रम झा को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हत्या के पीछे का सही कारण अभी पता नहीं चला है। मामले की जांच जारी है।"
कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अपराधियों की तलाश जारी है। बता दें कि इससे पहले, 4 जुलाई को राज्य की राजधानी में शीर्ष उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के बाद, 10 जुलाई को पटना के रानी तालाब इलाके में रेत खनन व्यवसाय से जुड़े एक 50 वर्षीय व्यक्ति की उसके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।