घर में सो रही थी महिला, दबे पांव आए बदमाश और गोली मार उतारा मौत के घाट...इलाके में दहशत

Wednesday, Aug 20, 2025-12:52 PM (IST)

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है, जहां घर में सो रही महिला की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के निमुइया मोड़ की है। मृतक महिला की पहचान चंदा देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंंध में बताया जा रहा है कि महिला अपने घर में सो रही थी। तभी मंगलवार देर रात हथियारबंद बदमाश घर में घुसे और महिला को गोली मार मौत के घाट उतार दिया। वहीं जब सुबह आस-पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। 

इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गहन जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हालांकि वारदात को अंजाम दिए जाने के पीछे वजह नहीं पता चल सकी। पुलिस जांच के बाद ही असली सच्चाई सामने आएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static