रक्षा बंधन पर बाइक से ससुराल जा रहा था शख्स, अपराधियों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट, 4 आरोपी गिरफ्तार
Tuesday, Aug 12, 2025-01:38 PM (IST)

Bihar News: बिहार में सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र में पिछले शनिवार को एक व्यक्ति की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने बताया कि मुरली पंचायत की सरपंच बिंदा देवी का पुत्र श्रीराम यादव अपनी पत्नी नीलम देवी के साथ रक्षा बंधन के अवसर पर मोटरसाइकिल से अपने ससुराल जा रहा था। इस दौरान लालगंज मध्य विद्यालय के समीप अपराधियों ने श्री राम यादव को गोली मारकर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान श्रीराम यादव की मौत हो गई थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी मदन साह, मनीष कुमार नीतीश कुमार एवं सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों के पास एक देसी पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।