बिहार के छपरा में विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, भाई बोला- ससुराल वालों ने दहेज के लिए बहन को मार डाला
Friday, Aug 01, 2025-06:42 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिला के गौरा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मसहा जवइनिया गांव निवासी संदेश कुमार पंडित की पत्नी रानी देवी (24) की मृत्यु संदेहास्पद स्थिति में हो गयी। मृत महिला भेल्दी थाना क्षेत्र की मूल निवासी हैं। उनके भाई विकास कुमार ने पुलिस को दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि उनकी बहन की हत्या ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने के कारण कर दी है।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एक महिला को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।