एक साल के मासूम ने कोबरा को पकड़ा, फिर दांत से काट डाला, सांप की हो गई मौत...बिहार में हैरान कर देने वाली घटना

Sunday, Jul 27, 2025-11:15 AM (IST)

Child Bites Snake: बिहार के एक सुदूर गांव में एक साल के बच्चे ने जहरीले नाग को दांत से काटकर मार डाला। स्थानीय लोगों ने यह दावा किया। यह विचित्र घटना पश्चिम चंपारण जिले में घटी। परिवार के सदस्य बच्चे को बेतिया शहर के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में लेकर आए। 

सांप को चबाने के बाद बेहोश हुआ बच्चा 
अस्पताल अधीक्षक दुवकांत मिश्रा ने शनिवार को बताया, ‘‘लड़के गोविंद कुमार को उसके गांव के नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से यहां रेफर किया गया था। वह जीवित सांप को चबाने के बाद बेहोश हो गया था और परिवार के सदस्य उसे अस्पताल लाए थे।'' मिश्रा ने बताया, ‘‘परिवार के सदस्यों का दावा है कि उसने मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बनकटवा गांव में स्थित अपने घर पर सांप को पकड़ लिया था। उसे सांप के साथ उसकी दादी ने देखा और जब तक वह रोक पातीं, तब तक बच्चे ने सांप को काट लिया था। 

नाग फर्श पर मृत पड़ा था, जबकि बच्चा भी बेहोश हो गया था।'' मिश्रा ने कहा कि बच्चे पर चिकित्सकों द्वारा नजर रखी जा रही है और यदि लड़के में जहर का कोई लक्षण दिखाई देता है तो फिर उसके हिसाब से इलाज शुरू किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static