बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात, रात को खेत पटवन के लिए गया था किसान, अपराधियों ने चाकू गोदकर कर दी हत्या

Sunday, Jul 13, 2025-01:36 PM (IST)

Sitamarhi News: बिहार में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। वह आए दिन बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अब दिल-दहला देने वाला मामला सीतामढ़ी जिले से सामने आया है, जहां एक किसान की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के डुमरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि बेरवास गांव निवासी और किसान राघव कुमार शनिवार की रात खेत पटवन के लिए गया था। इस दौरान अपराधियों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। 

सूत्रों ने बताया कि भूमि विवाद में किसान की हत्या की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिक दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static