चार वहशी, एक मासूम और इंसानियत शर्मसार: नवादा में दिल दहला देने वाली वारदात

Wednesday, Jul 16, 2025-09:22 PM (IST)

नवादा:बिहार के नवादा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां इलाज से लौट रही एक महादलित युवती को ई-रिक्शा में बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। यह घटना मंगलवार सुबह की है, जब पीड़िता लखनऊ से लौटकर घर जा रही थी। युवती के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं, लेकिन पुलिस की तत्परता से 18 घंटे के भीतर सभी चार आरोपी गिरफ्त में आ गए।

सुबह 9-10 बजे के बीच हुई वारदात

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता हाल ही में लखनऊ में इलाज करा रही थी। वहां से लौटने के बाद वह गया जिले में अपने रिश्तेदार के घर रुकी थी। अगले दिन परिजनों ने उसे नवादा जाने वाली बस में बैठाया। सुबह करीब 8:30 बजे वह नवादा के सद्भावना चौक पर उतरी। वहां से उसने ई-रिक्शा लिया ताकि अपने घर जा सके।

ई-रिक्शा में सवार थे दरिंदे, सुनसान मकान में बनी शिकार

घर जाने के बजाय ई-रिक्शा चालक ने रास्ते में अपने दो साथियों को भी सवारी बना लिया। तीनों मिलकर युवती को बहला-फुसलाकर रसूलनगर इलाके के एक सुनसान मकान में ले गए, जहां पहले से एक अन्य युवक मौजूद था। चारों ने मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

18 घंटे में चारों आरोपी गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। नवादा सदर डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि गैंगरेप में शामिल चारों आरोपियों – मुमताज मंसूरी, मोहम्मद समीर, मोहम्मद अरमान और मोहम्मद साबिर – को 18 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपी नवादा के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और अब न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static