Bihar Politics: "अगले लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री", नवादा में बोले तेजस्वी- इस पुरानी और खटारा NDA सरकार...

Tuesday, Aug 19, 2025-02:42 PM (IST)

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को कहा कि युवाओं ने राज्य की ‘‘पुरानी और खटारा'' राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार को हटाने और अगले लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है।

नवादा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा' के तीसरे दिन एक रैली को संबोधित करते हुए यादव ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि युवा पीढ़ी को राज्य चलाने का मौका मिले। उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ‘खटारा' हो गई है और इसे तुरंत बदलने की जरूरत है। युवाओं को अब मौका मिलना चाहिए... हमारे पास बिहार के लिए दृष्टिकोण हैं। युवाओं ने संकल्प लिया है कि वे इस पुरानी और खटारा सरकार को सत्ता से हटाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें।''

यादव ने दोहराया कि बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) लोगों के मताधिकार को छीनने की एक कवायद है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘एसआईआर वोट की डकैती है और हम ऐसा नहीं होने देंगे। यह बिहार में मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की सत्तारूढ़ सरकार की साजिश है।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static