''चुनाव से पहले पुरानी कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे अमित शाह'', तेजस्वी ने कहा- लोगों को बताएं कि उनके लिए क्या किया?

Sunday, Aug 10, 2025-11:23 AM (IST)

Tejashwi Yadav: राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पुरानी कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिलेगी।

तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मीडियाकर्मियों से कहा कि अमित शाह के पास लोगों को बताने के लिए कुछ भी नया नहीं है। उन्होंने बताया कि अमित शाह वही पुरानी बातें दोहराते रहे जो वह लंबे समय से कहते आ रहे हैं। राजद नेता ने कहा, "अगर शाह मुझे और मेरे पिता लालू प्रसाद को गाली देते रहेंगे तो बिहार के लोगों को कुछ नहीं मिलेगा।" उन्होंने कहा कि शाह को उन्हें और उनके पिता को गाली देने के बजाय बिहार के लोगों को बताना चाहिए कि उन्होंने उनके लिए क्या किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने बिहार के लोगों के मुख्य मुद्दों, शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में कभी बात नहीं की।

यादव ने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी और बिहार से युवाओं का पलायन बड़े मुद्दे हैं, लेकिन शाह ने सीतामढ़ी में अपने भाषण में इस बारे में एक शब्द भी नहीं कहा। उन्होंने आगाह किया कि शाह की नकारात्मक राजनीति से बिहार के लोगों को कोई फायदा नहीं होगा। राजद नेता ने दो मतदाता पहचान पत्र रखने के लिए उन्हें जारी किए गए तीसरे नोटिस के बारे में मीडियाकर्मियों के एक सवाल पर कहा कि इस मुद्दे पर चुनाव आयोग को लिखित जवाब भेज दिया गया है। उन्होंने पूर्व विधायक अनंत सिंह की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात पर भी कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सिंह गोलीबारी के एक आपराधिक मामले में जेल से रिहा हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static