Bihar Voter List: "वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं...", तेजस्वी यादव के दावे को चुनाव आयोग ने किया खारिज, दिखाई लिस्ट

Saturday, Aug 02, 2025-05:25 PM (IST)

Bihar Voter List: निर्वाचन आयोग ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महीने भर चली विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पूरी करने के बाद राज्य के लिए मतदाता सूचियों का मसौदा (ड्राफ्ट) शुक्रवार को प्रकाशित कर दिया है। वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए दावा किया कि वोटर लिस्ट में उनका नाम काट दिया गया और अब वह चुनाव कैसे लड़ेंगे। हालांकि, चुनाव आयोग ने तेजस्वी के इन तमाम आरोपों को खारिज कर दिया। वोटर लिस्ट शेयर करते हुए चुनाव आयोग ने बताया कि तेजस्वी का नाम मतदाता सूची में है।

चुनाव आयोग ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि तेजस्वी यादव ने एक दावा किया है कि उनका नाम मसौदा मतदाता सूची में नहीं है। उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में क्रमांक 416 पर दर्ज है। इसलिए, यह दावा कि उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं है, झूठा और तथ्यात्मक रूप से गलत है। बता दें कि तेजस्वी यादव ने बिहार में बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाए जाने पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचियों से महत्वपूर्ण विवरण गायब हैं। यादव ने दावा किया कि लगभग 65 लाख मतदाताओं - लगभग 8.5% - के नाम हटा दिए गए हैं, जिससे यह पहचानना मुश्किल हो गया है कि किसके नाम गायब हैं।

मेरा नाम मतदाता सूची में नहीं- Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से लगभग 20 से 30 हज़ार नाम हटा दिए गए हैं। कुल लगभग 65 लाख मतदाताओं, या कुल मतदाताओं के लगभग 8.5%, के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा, "जब भी चुनाव आयोग कोई विज्ञापन जारी करता था, तो उसमें लिखा होता था कि कई लोग स्थानांतरित हो गए हैं, कई की मृत्यु हो गई है और कई के नाम डुप्लिकेट हैं... लेकिन चुनाव आयोग द्वारा हमें प्रदान की गई सूची में, उन्होंने बड़ी चालाकी से किसी भी मतदाता का पता, बूथ संख्या और ईपीआईसी नंबर नहीं दिया है, ताकि हम यह पता न लगा सकें कि किन लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं।"राजद नेता ने दावा किया कि मेरा नाम मतदाता सूची में नहीं है। मैं चुनाव कैसे लड़ूँगा?" उन्होंने अपना फ़ोन दिखाते हुए ये सब बातें कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static