भागलपुर में 2.44 वोटरों का नाम मतदाता सूची से कटे, जिले में बूथों की संख्या में हुआ इजाफा

Saturday, Aug 02, 2025-11:19 AM (IST)

भागलपुर( अंजनी कुमार कश्यप): भागलपुर बिहार में SIR के तहत चल रहे प्रक्रिया में भागलपुर के ज़िला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि भागलपुर में 2 लाख 44 हजार से अधिक वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया है। 

2 लाख 44 हजार 6 सौ 12 वोटर का नाम मतदाता सूची से हटाया

गौरतलब हो कि पहले 24 लाख 4 सौ 14 वोटर थे, लेकिन अब 21 लाख 55 हजार 802 वोटर सूची के प्रकाशित होने के बाद सामने आए हैं। मृत वोटर की संख्या 62 हजार 852 है, वहीं 1 लाख 25 हजार 388 वोटर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं। इसके अलावा 26 हज़ार 566 वोटर का नाम दो जगह है। इन तमाम लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। इस तरह 2 लाख 44 हजार 6 सौ 12 वोटर का नाम मतदाता सूची से हटाया गया।

जिले में 415 बूथ बढ़ाए गए

बता दें कि पहले भागलपुर में 2263 बूथ थे, उसे बढ़ाकर 2678 बूथ किया गया है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 1200 वोटर पर एक बूथ होना है। उस आलोक में 415 बूथ की संख्या बढ़ा दी गई है। दावा व आपत्ति के लिए 1 माह का वक्त है। बीएलए अगर गलत मंशा से किसी वोटर का नाम जोड़वाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर का भी प्रावधान है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static