अमित शाह आज बिहार को देंगे एक और अमृत भारत ट्रेन की सौगात, सीतामढ़ी में दिखाएंगे हरी झंडी

Friday, Aug 08, 2025-08:46 AM (IST)

Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शुक्रवार को बिहार दौरे पर है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री बिहार के सीतामढ़ी में देवी सीता की जन्मस्थली पवित्र पुनौरा धाम मंदिर और उसके परिसर के व्यापक विकास योजना की आधारशिला रखेंगे। साथ ही शाह इस मौके पर सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पवित्र स्थान पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर संपर्क प्रदान करने के लिए मंजूरी दी थी। 

केंद्रीय गृहमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ शुक्रवार का दिन पूरे देश और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत सौभाग्य और हर्ष का दिन होगा, जब बिहार के सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मभूमि में पवित्र ‘पुनौराधाम मंदिर' एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का शिलान्यास होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी को बढ़ाने हेतु पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को भी स्वीकृत किया है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static