मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का गया दौरा: BIMCGL परियोजना में तेजी के दिये निर्देश

Friday, Dec 05, 2025-07:54 PM (IST)

पटना : बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, ने आज गया जी स्थित बिहार इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग सिटी,गयाजी लिमिटेड (BIMCGL) के प्रस्तावित परियोजना स्थल का दौरा कर अमृतसर–कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर (AKIC) के अंतर्गत विकसित की जा रही बिहार की इस महत्वाकांक्षी औद्योगिक टाउनशिप परियोजना की विस्तृत समीक्षा की।

PunjabKesari

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने परियोजना के विभिन्न घटकों की प्रगति का आकलन किया तथा सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे चल रहे कार्यों में गति लाएँ, समन्वय को और मजबूत करें, तथा लंबित मुद्दों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें ताकि परियोजना की गति बनी रहे। समीक्षा के दौरान प्रमुख रूप से इन महत्त्वपूर्ण न्बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया।

PunjabKesari

•    क्षेत्रीय संपर्क को सुदृढ़ करने हेतु NH-22 का उन्नयन
•    सीधी हवाई सुविधा के लिए समर्पित हेलिपैड का विकास
•    चंदौती ग्रिड के माध्यम से विद्युत ढाँचे का सुदृढ़ीकरण
•    भूमिगत जल पाइपलाइन बिछाने एवं जलाशयों के निर्माण का कार्य

PunjabKesari

उद्योग विभाग के सचिव सह एमडी, BIADA एवं IDA कुंदन कुमार ने इस परियोजना के मास्टरप्लान के डिजिटल प्रस्तुतिकरण के द्वारा राज्य की इस दीर्घकालीन महात्वाकांक्षी योजना पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार साझा किए कि BIMCGL को एक अत्याधुनिक, एकीकृत औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा जो वैश्विक मानकों के अनुरूप और आधुनिक शहरी डिजाइन पर आधारित होगा।

डिजिटल प्रस्तुति में प्रस्तावित औद्योगिक कॉरिडोर, वाणिज्यिक एवं आवासीय क्षेत्र, हरित बफर जोन तथा परियोजना के अंतर्गत विकसित किए जाने वाले प्रमुख अवसंरचना घटक शामिल थे।निरीक्षण के उपरांत मुख्य सचिव ने विभागों को सामूहिक प्रयास और समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने पर बल दिया, ताकि बिहार के लिए एक भविष्य-तैयार औद्योगिक हब का निर्माण किया जा सके।

PunjabKesari

निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी — संतोष कुमार मल्ल, सचिव, पथ निर्माण विभाग, मनोज कुमार सिंह, सचिव, ऊर्जा विभाग/ सीएमडी, BSPHCL, जिला पदाधिकारी, गया जी ,  शशांक शुभंकर आदि उपस्थिति रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static