Samrat Choudhary Met Amit Shah: अचानक अमित शाह से मिलने पहुंचे सम्राट चौधरी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Thursday, Nov 27, 2025-02:31 PM (IST)

Samrat Choudhary Met Amit Shah: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने गुरूवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। 

पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे चौधरी को नई सरकार के गठन के बाद भी इस पद पर बरकरार रखा गया है। विधानसभा चुनाव में राजग की शानदार जीत के बाद उन्हें बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक दल का नेता भी चुना गया। 

बता दें कि बिहार की 243 सीट में से राजग ने 202 सीट हासिल कीं और अकेले भाजपा के खाते में 89 सीट आईं। वह राज्य में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी। बिहार के नए मंत्रिमंडल में 14 मंत्री भाजपा कोटे से हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static