Bihar Politics: "बिहार में मुसलमानों को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ेगी जनसुराज पार्टी", प्रशांत किशोर का आरोप- RJD की लालटेन में तेल...
Sunday, Aug 17, 2025-10:39 AM (IST)

Bihar Politics: जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राष्ट्रीय जनता दल ( RJD) पर मुसलमानों का राजनीतिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजद की लालटेन ( चुनावी चिन्ह) में तेल बन कर दशकों से जलते रहे मुसलमानों को उनकी पार्टी राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ेगी।
JDU ने भी इस समुदाय के साथ न्याय नहीं किया- Prashant Kishor
किशोर ने हज भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से आये मुसलमान प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए आज कहा कि मुसलमान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के डर से पिछले कई दशकों से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लालटेन पर मुहर लगाते रहे हैं। लालू प्रसाद यादव की पार्टी , राजद ने मुसलमानों को भय दिखा कर वोट तो लिया लेकिन सत्ता में उचित भागीदारी नही दी। उन्होंने कहा कि राजद ने वैसे क्षेत्रो में भी हिन्दू उम्मीदवार खड़े किए जहां मुसलमानों की तादाद 25 प्रतिशत से ज्यादा थी और मुस्लिम समुदाय को अपना वोट बैंक बना कर छोड़ दिया। बाद में मुस्लिम समुदाय ने नीतीश कुमार को अपना समर्थन दिया लेकिन चुनाव के समय उम्मीदवार चुनते हुए उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भी इस समुदाय के साथ न्याय नहीं किया।
सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी हमारी पार्टी- Prashant Kishor
जनसुराज के सूत्रधार ने कहा कि पहले दो साल तक जब वह बिहार में पदयात्रा कर रहे थे तब राजद ने उनको भाजपा की‘बी'टीम कह कर बदनाम किया ताकि मुसलमान उनसे दूर रहे। उन्होंने उन मुस्लिम नेताओं को धन्यवाद दिया जो उनके खिलाफ दुष्प्रचार के बावजूद जनसुराज से जुड़े। किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उनमें से 40 सीटें मुस्लिम प्रत्याशियों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजद अगर किसी मुस्लिम बहुल सीट पर मुसलमान को टिकट देगी तो उनकी पार्टी वहां हिन्दू उम्मीदवार खड़े कर धार्मिक प्रतिस्पर्धा से दूर रहेगी।