"राजनीतिक महत्वाकांक्षा में आकंठ डूबे हुए हैं तेजस्वी", उमेश कुशवाहा का हमला- बार-बार खुद को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर रहे...
Friday, Aug 08, 2025-02:09 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार जनता दल यूनाइटेड (JDU) अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राजनीतिक महत्वाकांक्षा में आकंठ डूबे हैं और बार-बार स्वयं को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करते रहे हैं।
उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा कि तेजस्वी ने अनेक अवसरों पर सार्वजनिक मंचों से खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया है, लेकिन यह राजनीतिक विडंबना है या राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दुर्भाग्य कहा जाए कि उनके प्रमुख सहयोगी दल कांग्रेस ने अब तक उनके नेतृत्व को लेकर न तो कोई समर्थन जताया है और न ही कोई स्पष्ट रुख अपनाया है। जदयू अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडी गठबंधन के नेतृत्व और मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर विपक्षी खेमे में जारी अंदरूनी कलह और खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थों की नींव पर खड़ा इंडी गठबंधन आपसी अविश्वास और टकराव में उलझा हुआ है, जहां सहयोगी दल एक-दूसरे का पैर खींचने में लगे हैं। ऐसे में फोटोशूट तक सीमित बैठकों का न तो कोई औचित्य है, और न ही इससे कोई परिणाम निकलने वाला है।
राजद और कांग्रेस ने लंबे समय तक बिहार में शासन किया, लेकिन...- Umesh Kushwaha
कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने लंबे समय तक बिहार में शासन किया, लेकिन इसके बावजूद उनके पास ऐसी कोई ठोस उपलब्धि नहीं है जिसे जनता के सामने गिनवाया जा सके। इन अवसरवादी पार्टियों के पास भविष्य को लेकर भी कोई स्पष्ट विज़न नहीं है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने इंडी गठबंधन को भ्रष्टाचार में लिप्त दलों का गठजोड़ करार देते हुए कहा कि इनका उद्देश्य जनता की सेवा नहीं, बल्कि केवल अपनी तिजोरियां भरना है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियों के राजनीतिक शब्दकोश में आम जनता के हित और सम्मान के लिए कोई स्थान नहीं है। जिनका पूरा राजनीतिक अतीत जनता के शोषण और सत्ता के दुरुपयोग से भरा रहा हो, उन पर बिहार की जागरूक जनता अब कभी विश्वास नहीं करेगी।