Sofik SK Viral MMS: कौन है Sofik SK और Sonali, जिनका 15 मिनट का MMS हुआ वायरल, लोग बार-बार कर रहे प्ले!
Wednesday, Nov 26, 2025-01:11 PM (IST)
Sofik SK Viral MMS: बंगाली कंटेंट क्रिएटर्स सोफिक एसके और उसकी गर्लफ्रेंड सोनाली (Sofik SK and Sonali) इन दिनों चर्चा का विषय (Sofik and Sonali Viral MMS) बनी हुई हैं। दरअसल, बीते दिनों उनका एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसको लेकर उनको तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अब लोग जानना चाहते है कि कौन हैं सोफिक एसके?
कौन है सोफिक एसके? Sofik and Sonali Viral MMS
सोफिक एसके पश्चिम बंगाल का एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 3,19,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल बायो में लिखा है, “पल्ली ग्राम टीवी कॉमेडी सोफिक बांग्ला नाटक”। वह लगातार पल्ली ग्राम टीवी प्रोडक्शंस में दिखाई देते हैं, जहां वे ग्रामीण जीवन पर आधारित हास्य किरदार निभाते हैं। वे कॉमेडी, लोक थिएटर और बंगाली ड्रामा वीडियो के लिए प्रसिद्ध हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज और फॉलोअर्स हासिल कर चुके हैं।
Sofik SK और Sonali का बयान आया सामने।। Sofik and Sonali Viral MMS
वहीं, सोफिक और सोनाली ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में कहा कि यह वीडियो उनकी सहमति के बिना लीक किया गया और यह चोरी और ब्लैकमेलिंग का मामला है। दोनों ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो केवल निजी उपयोग के लिए था, लेकिन अब यह इंटरनेट पर वायरल हो गया है। सोफिक ने अपने फॉलोअर्स से माफी मांगते हुए कहा कि यह लीक हुआ वीडियो एक साल से अधिक पुराना है। उन्होंने बताया कि अब वे केवल अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। सोफिक ने यह भी संकेत दिया कि कुछ लोग उनकी सफलता से जलते हैं और यही कारण हो सकता है कि वीडियो लीक किया गया।

