Bihar Politics: '20 साल से पिताजी जो कर रहे, क्या वे नकल ही कर रहे...", तेजस्वी के बयान पर निशांत कुमार का पलटवार
Tuesday, Aug 19, 2025-11:05 AM (IST)

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पुत्र निशांत कुमार (Nishant Kumar) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के उस बयान को गलत बताया है जिसमे उन्होंने कहा था कि बिहार सरकार उनके विजन को चुरा कर कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है।
नीतीश कुमार ने कहा कि उनके पिता बात के धनी हैं और जनता के बीच जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का यह कहना कि बिहार सरकार ने उनके विजन को चुराया है, तथ्य से परे है और बिहार सरकार ने हाल ही में युवाओं को 50 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य भी पूरा कर लिया है। इसके साथ ही एक करोड़ नौकरियों का भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राज्य में करीब 94 लाख गरीब लोगों को 2 लाख की राशि देने की योजना है। सरकार ने 125 यूनिट बिजली सभी परिवारों के लिए माफ कर दिया है।
नीतीश सरकार एक कल्याणकारी सरकार- Nishant Kumar
बिहार में शुरू हुई इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा और वोट चोरी के प्रश्न पर कुमार ने कहा कि इस संबंध में चुनाव आयोग को निर्णय लेना है। कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार एक कल्याणकारी सरकार है और बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग लोगो की बढ़ी हुई पेंशन इसका उदाहरण है उन्होंने कहा कि बिहार में एक लोकप्रिय सरकार है और नीतीश कुमार का पुन: मुख्यमंत्री बनना तय है।