मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आकर भाई-बहन की हुई मौत; सदमें में परिजन
Friday, Aug 01, 2025-01:34 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां करंट की चपेट में आने से भाई बहन की मौत हो गई है। वहीं इस दुखदायी घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
स्टैंड फैन के नंगे तार की चपेट में आने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिला के गायघाट थानाक्षेत्र के कमरथू की है। मृतक भाई-बहन की पहचान चार वर्षीय रूद्र कुमार और दो वर्षीय अनुष्का कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार को बच्चों के पिता काम पर गए हुए थे जबकि मां कुछ समान खरीदने के लिए बाजार गई हुई थी। दोनों भाई-बहन घर पर अकेले थे। इसी दौरान स्टैंड फैन के नंगे तार की चपेट में आने से दोनों की जान चली गई। वहीं बच्चों की इस दर्दनाक मौत के बाद माता-पिता गहरे सदमे में है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।