बिहार में सरपंच के बेटे का कत्ल, रक्षा बंधन पर पत्नी के साथ जा रहा था ससुराल, रास्ते में बदमाशों ने बाइक रुकवाई और फिर...
Sunday, Aug 10, 2025-10:01 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार में सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार को मुरली पंचायत के सरपंच के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रक्षा बंधन के अवसर पर मुरली पंचायत की सरपंच बिंदा देवी का पुत्र श्रीराम यादव (42) अपनी पत्नी नीलम देवी के साथ मोटरसाइकिल से जदिया क्षेत्र के जागुर गांव अपने ससुराल जा रहा था। इस बीच लालगंज मध्य विद्यालय के समीप एक चार पहिया वाहन पर सवार चार-पांच अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल को रूकवाया। इसके बाद अपराधियों ने श्रीराम यादव को गोली मारकर घायल कर दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें राघोपुर रेफ़रल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर जाने के क्रम उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।