ससुराल से घर लौट रहा था युवक, बीच रास्ते में यूं खींच ले गई मौत; परिजनों में मचा कोहराम
Sunday, Jul 27, 2025-10:23 AM (IST)

Road Accident: बिहार में मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना योगीराज गांव में राजकीय राजमार्ग 58 पर हुई। दुर्घटना के बाद हाइवा चालक वाहन सहित फरार हो गया। मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भित्त गांव निवासी बुधन राम के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है। इस घटना से पूर्व विकास अपने ससुराल योगीराज गांव से नया टोला चौक पर घूमने गया हुआ था।
उधर से लौटने के क्रम में तेज रफ्तार हाइवा ने विकास की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।