जमानत पर जेल से बाहर आए युवक की हत्या, बदमाशों ने बीच-बाजार गोलियों से भूना, मच गई भगदड़

Friday, Jul 25, 2025-11:22 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ऐसे में समस्तीपुर जिले से एक और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जिले के जितवारपुर हसनपुर गांव निवासी सुमित कुमार उर्फ महाकाल आज चांदनी चौक सब्जी लेने गया हुआ था। वह बाइक लगाकर हाट में खड़ा था। इसी दौरान बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगते ही युवक अचेत होकर गिर पड़ा। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हाल ही में जेल से बाहर आया था सुमित
पांडेय ने बताया कि सुमित हत्या के एक मामले में जेल में बंद था। वह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस हत्याकांड मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static