गौशाला में सोया हुआ था किसान...तभी आए बदमाश और धारदार हथियार से कर दी हत्या; मची-चीख पुकार
Thursday, Jul 17, 2025-04:26 PM (IST)

Rohtas Crime News: बिहार में रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि अमरा गांव निवासी और किसान पारसनाथ सिंह (52) अपने गौशाला में सोए हुए थे तभी अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।