दर्दनाक हादसा! मुजफ्फरपुर में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत, परिवार में मची चीख-पुकार
Monday, Aug 18, 2025-08:44 AM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को पानी से भरे गड्ढे में नहाते समय पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मुजफ्फरपुर के कटरा इलाके में हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान मोहम्मद अन्नास (15), हिदायतुल्ला (14), मोहम्मद हमजा अली (12), मोहम्मद रहमान (12) और मोहम्मद अब्बू तालीम (12) के रूप में हुई है। मुजफ्फरपुर (पूर्व) के पुलिस उपाधीक्षक अलाय वत्स ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘यह घटना कटरा इलाके में उस समय हुई जब पांच बच्चे नहाने के लिए पानी से भरे गड्ढे में उतरे। वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।''
अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने स्थानीय तैराकों को बुलाया, लेकिन बच्चों को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि सभी पांच शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।